रैली निकाल दिया सफाई का संदेश

गड़सा स्कूल में एनएसएस शिविर के समापन पर मुख्यातिथि ने किया सम्मानित

कुल्लू –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गड़सा में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। 28 सितंबर को एनएसएस शिविर का आगाज हुआ और शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने स्कूल परिसर को संवारा। इस दौरान वालंटियरों ने शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा सामाजिक कार्यों में किस तरह से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है, स्रोत व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त की। वहीं, शिविर के दौरान गांव में जाकर रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बता दें कि कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत गड़सा प्रधान चत्रलेखा पाल  ने बतौर मुख्यातिथि रहते हुए किया। इस दौरान मुख्यातिथि ने बच्चों को अच्छी आदत अपनाने के साथ-साथ नशे से दूर रहने के लिए कहा। वहीं, उन्होंने वालंटियरों को यह भी कहा कि शिविर में जो भी सीखा है, उसको जीवन में अपनाने की आज से ही कोशिश करें। कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण लाल और अनिता पाल ने कहा कि समापन अवसर पर पीबी शर्मा डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड शिमला और कमल भंडारी होमगार्ड कंपनी कमांडर ने माउंटेन रेस्क्यू, एरियन लेफ्टि के बारे में वलांटियरों को जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।