रैहन स्कूल में विजेता खिलाडि़यों को सम्मान

By: Oct 19th, 2019 12:26 am

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियन रहा स्कूल, 800-1500 मीटर दौड़ में झटके गोल्ड मेडल

नूरपुर –धर्मशाला में संपन्न हुई जिला स्तरीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कामरेड रामचंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन ओवरआल विजेता रहा। एथेलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में रैहन स्कूल के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल का नाम रोशन किया और शुक्रवार को स्कूल पहुंचने पर इन खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया, जो कि स्तरीय इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रैहन स्कूल के अभिषेक शर्मा ने 800 मीटर व 1500 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीते। 400 मीटर दौड़ में कोनल ने प्रथम व अजय धीमान ने दूसरे स्थान पर रहकर क्रमशः स्वर्ण व रजत पदक हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में कोनल चंबियाल ने कांस्य पदक हासिल किया। 100 मीटर की रिले दौड़ में कुणाल, अभिषेक, संचित व अजय ने स्वर्ण पदक जीता। ऊंची कूद प्रतियोगिता में अभिषेक शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता । डिस्कस थ्रो में इसी स्कूल के शुभम ने स्वर्ण पदक जीता। इस अवसर पर स्कूल में आयोजित एक समारोह में प्रधानाचार्या कुसुम गुलेरिया ने विजेता खिलाडि़यों को सम्मानित किया व उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 11 सौ रुपए भेंट किए। वरिष्ठ प्रवक्ता मदन लाल व सुरेंद्र कंदोरिया ने इन खिलाडि़यों को एक-एक हजार रुपए प्रदान किए। प्रधानाचार्य कुसुम गुलेरिया ने खिलाडि़यों की इस शानदार उपलब्धि के लिए शारीरिक शिक्षकों जगदीप चंबियाल व राजिंद्र शर्मा की सराहना की। इस अवसर पर प्रवक्ता राजिंद्र शर्मा, राजीव चंबियाल, रविंद्र सिंह व नरेश कुमार धीमान सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App