रोबोटिक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में छाए हिमाचल के छात्र

By: Oct 20th, 2019 12:01 am

धर्मशाला – ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन आइक्रा भारत की परिषद है, जो कि रोबोटिक्स और ऑटोमेशन क्षेत्र में मानकों और नीतियों को निर्धारित करती है। परिषद द्वारा शनिवार को विश्व के सबसे बड़े रोबोटिक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन देश भर में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 हजार छात्रों को विभिन्न शहरों में एक ही तिथि और समय पर प्रशिक्षण देने का कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया। इसी कड़ी में हिमाचल में विभिन्न स्कूलों के छात्र इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन का हिस्सा बने। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में लगभग नौ सौ छात्र-छात्राओं ने आधुनिक पब्लिक स्कूल धर्मशाला में भाग लिया। कार्यक्रम में आर्मी पब्लिक स्कूल योल के एमओ कर्नल संदीप रोहिल्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव धर्मेश रमोत्रा बतौर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सबसे बड़े रोबोटिक्स प्रशिक्षण पर बनने वाला यह विश्व कीर्तिमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया के साथ पंजीकृत किया जाएगा। व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए आइक्रा हेड ऑफिस द्वारा रोबोट और ट्रेनर उपलब्ध करवाए गए, जिसमें दिल्ली से असद औमेर, सुमित चटर्जी, मोहम्मद हुजैफा और प्रसनजीत कौर ने बच्चों को विभिन्न तकनीक के बारे में अवगत करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App