रोहतांग पर आठ किलोमीटर लंबा जाम

By: Oct 11th, 2019 12:30 am

दर्रे के बहाल होते ही चार घंटे तक बीच सड़क फंसे रहे सैकड़ों सैलानी

मनाली – मौसम के खुलते ही गुरुवार को मनाली-लेह मार्ग को बीआरओ ने बहाल कर दिया है। रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी का दौर थमते ही जहां बीआरओ ने सड़क बहाल कर दी, वहीं दर्रे पर पड़ी बर्फ के दीदार करने के लिए सैलानियों की भी खासी भीड़ गुरुवार को यहां उमड़ी। ऐसे में रोहतांग दर्रे के समीप गुरुवार को करीब आठ किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जो चार घंटे तक लगा रहा। मढ़ी से लेकर 14 मोड़ तक लगे जाम में जहां सैंकड़ों सैलानी फंसे रहे, वहीं सड़क के तंग होने से ट्रैफिक पुलिस जवानों को भी खासी कसरत करनी पड़ी। बता दें कि बुधवार को रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी होने से जहां मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई थी, वहीं इस गुरुवार को मौसम के साफ होते ही बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग से बर्फ को हटा यातायात व्यवस्था को बहाल किया। ऐसे में मनाली घूमने आने वाले सैलानी गुरुवार सुबह ही रोहतांग दर्रे की तरफ रवाना हो गए। हालांकि प्रशासन ने ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए सैलानियों के वाहनों को ब्यास नाला व मढ़ी में ही रोक दिया था, लेकिन प्रशासन का यह प्रयास भी सैलानियों को जाम में फंसने से बचा नहीं पाया। वहीं, पर्यटन करोबारियों का कहना है कि विंटर सीजन का आगाज हो गया है। ऐसे में रोहतांग दर्रे के दीदार करने के लिए सैलानियों की संख्या भी अब दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। पर्यटन करोबारियों का कहना है कि मनाली-रोहतांग तक के मार्ग पर पुलिस प्रशासन को  अतिरिक्त जवानों को तैनात करना चाहिए। उधर, बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मनाली-लेह मार्ग को गुरुवार को बहाल कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App