रोहतांग में बर्फबारी, गुलाबा में रोकी गाडि़यां

By: Oct 20th, 2019 12:01 am

मौसम ने ली करवट; सैलानियों की मुराद पूरी, बीआरओ की बढ़ी दिक्कतें

मनाली – रोहतांग दर्रे पर शनिवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली और दर्रे पर हल्के हिमपात का दौर शुरू हो गया। रोहतांग में हल्की बर्फबारी होती देख जहां प्रशासन ने वाहनों को गुलाबा बैरियर पर ही रोक दिया, वहीं एक बार फिर रोहतांग दर्रे पर बर्फ के दीदार करने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। हालांकि शनिवार को सैलानियों के वाहनों को खराब मौसम के बीच गुलाबा में ही रोक दिया गया, वहीं उम्मीद की जा रही है कि मौसम के साफ होने के बाद रोहतांग दर्रे पर सैलानियों का सैलाब उमड़ेगा। रोहतांग दर्रे पर हो रही बर्फबारी से जहां मनाली के पर्यटन करोबार को रफ्तार मिलेगी, वहीं, कारोबारियों को उम्मीद है कि विंटर सीजन में मनाली में देश-विदेश के सैलानी जुटेंगे। पर्यटन नगरी मनाली में लगातार बदल रहे मौसम ने जहां विंटर सीजन के अच्छे संकेत कारोबारियों को दिए हैं, वहीं इस बार उम्मीद की जा रही है कि मनाली में इस बार अधिक हिमपात होगा और सैलानी भी यहां अधिक संख्या में पहुंचेगे। शनिवार को रोहतांग दर्रे पर हल्की बर्फबारी के चलते जहां घाटी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में भी शनिवार को दिन भर रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा। हलांकि बीआरओ ने भी इस बार सर्दियों से निपटने के लिए अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली हैं। बीआरओ के अधिकारियों की मानें तो रोहतांग दर्रे पर हो रहे हल्के हिमपात से जहां दर्रे पर वाहनों की आवाजाही कुछ हद तक जोखिम भरी कर दी है, लेकिन बीआरओ ने दर्रे के आसपास अपनी मशीनों को जवानों सहित तैनात किया है। ऐसे में अगर कहीं पर भी सड़क के अवरुद्ध होने की सूचना मिलती है, तो बीआरओ तुरंत सड़क बहाली का कार्य शुरू कर देगा। बीआरओ ने इस बार यह योजना बनाई है कि रोहतांग दर्रे को जब तक मुमकिन हो, तब तक बहाल रखने का प्रयास किया जाएगा और सेना के वाहनों की आवाजाही सुचारू रखी जाएगी।

सेना की गाडि़यों के लिए रोड हमेशा बहाल

मनाली-लेह मार्ग पर सेना के वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है। शनिवार को भी रोहतांग के बिगड़े मौसम ने जहां लाहुल जाने वाले लोगों को डरा डाला है, वहीं बीआरओ ने भी अपने जवानों को अलर्ट पर रखा है। रोहतांग दर्रे पर शनिवार को हुए हल्के हिमपात के बीच जहां मनाली के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं सैलानियों की आवाजाही भी रोहतांग की तरफ बढ़ी है। ऐसे में प्रशासन ने सैलानियों से यह अपील की है कि मौसम को ध्यान में रख ही रोहतांग का रुख करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App