रोहित-अग्रवाल के रुलाए अफ्रीकी फिरकी देख चकराए

By: Oct 4th, 2019 12:07 am

भारत के पहली पारी में 502 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 39 रन पर खोए तीन विकेट

विशाखापट्टनम – ओपनरों मयंक अग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (176) की करिश्माई बल्लेबाजी तथा दोनों के बीच 317 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को सात विकेट पर 502 रन का पहाड़नुमा स्कोर बना लिया। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। मयंक ने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में बदला और 371 गेंदों पर 215 रन बनाए, जबकि रोहित ने 244 गेंदों पर 176 रन बनाए। इन दोनों शतकधारियों की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि दोनों ने अपनी पारी में एक समान 23 चौके और छह छक्के लगाए। दोनों के बीच 82 ओवर में 317 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई और इस दौरान उन्होंने कई रिकार्ड बना डाले। भारत ने बुधवार के बिना कोई विकेट खोए 202 रन से आगे खेलना शुरू किया था और कप्तान विराट कोहली ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 502 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी। रोहित ने 115 और मयंक ने 84 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था। विराट ने 20, अजिंक्या रहाणे ने 15, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 30, हनुमा विहारी ने 10 और रिद्धिमान साहा ने 21 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा छह रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के लिए दिन का शेष समय अच्छा नहीं रहा और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशानी में डालते हुए दो विकेट झटक लिए। अश्विन ने अभ्यास मैच में शतक बनाने वाले एडन मारक्रम को बोल्ड किया और थ्यूनिस डी ब्रून को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया। मारक्रम ने पांच और ब्रून ने चार रन बनाए। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने डेन पिएट को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को गहरे संकट में डाल दिया। पिएट का खाता नहीं खुला। स्टंप्स के समय ओपनर डीन एल्गर 27 और तेंबा बावुमा दो रन बनाकर क्रीज पर थे। दक्षिण अफ्रीका अभी भारत के स्कोर से 463 रन पीछे है।

रिकार्ड

* अफ्रीका के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी 317 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप अग्रवाल और रोहित के नाम

* भारत के लिए तीसरी सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी, 413 रन की पार्टनरशिप के साथ पहले नंबर पर मांकड और पंकज राय

* यह टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल 10वां मौका है, जब भारत के दोनों ओपनरों ने लगाए शतक

* रोहित-मयंक एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय ओपनर बन गए। दोनों ने 12 छक्के लगाए।

* मयंक अग्रवाल पहला शतक डबल करने वाले चौथे भारतीय, मयंक का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन था और वह अपने पांचवें टेस्ट में अपने पहले दोहरे शतक पर पहुंचे

* मयंक भारतीय टीम के लिए 10 साल बाद दोहरा शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज बने

* मयंक ने इसके साथ ही सहवाग के रिकार्ड की बराबरी भी कर ली है। वह भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जमाया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App