लखविंदर बने बेस्ट कैंपर, गौरव श्रेष्ठ खिलाड़ी

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

नालागढ़-अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हुआ। समापन समारोह में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि स्कूल के एमडी विजय जोशी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और कार्यक्रम अधिकारी निधि शर्मा व दीपक कटोच ने उनका भव्य स्वागत किया। कैंप में लखविंदर सिंह को बेस्ट कैंपर, गौरव भारद्वाज को श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला, जबकि शिखा व दीक्षा को सांस्कृतिक विस्तारक के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। सात दिवसीय शिविर में महक, रुपिंदर, दीक्षा, शिखा, तमन्ना, कोयना, सुरभि, खुशी, राधिका, वंशिता, तन्वी, ईशा, अक्षित, इकबाल, लखविंदर, कुणाल, गुरशरण, अमित, सौरव, गौरव, नवदीप, प्रभजोत, विक्रम, रोहित आदि स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। मुख्यातिथि एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि देश के विकास में स्वयंसेवी विद्यार्थियों का महत्त्वपूर्ण योगदान है, इसलिए इनके आंतरिक व्यक्तित्व का विकास जरूरी है, तभी देश का विकास संभव है।  एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी निधि शर्मा व दीपक कटोच ने शिविर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी विद्यार्थियों बहुमुखी विकास के लिए शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता, डायरी लेखन, खेल प्रतियोगिता में स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, जबकि शिविर के दौरान प्रोजेक्ट कार्य के लिए गोद लिए गए गांव भाटियां आदि में श्रमदान किया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्रोत व्यक्तियों फायर आफिसर नालागढ़, डीएसपी नालागढ़, फोरेस्ट आफिसर आदि ने विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया, वहीं सामाजिक कुरीतियों के प्रति उन्हें जागरूक और अन्य लोगों को जागरूक बनाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या प्रेम जोशी ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App