लघट में टेंट का सामान राख आठ लाख का नुकसान

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

किराए के मकान में भड़की आग, एसीसी कंपनी की फायर ब्रिगेड गाड़ी ने बुझाई आग

जुखाला/बरमाणा –पुलिस थाना बरमाणा के तहत गांव लघट में एक टेंट हाउस में रखा लाखों रुपए सामान आग की भेंट चढ़ गया। हालांकि पता चलने पर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू तो पा लिया गया तो तब तक सारा सामान जल चुका था। जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना के अंतर्गत जगदीश ठाकुर व भूपेंद्र कुमार पुत्र दित्तू राम ने अपना टेंट का सारा सामान लघट गांव स्थित एक किराए के मकान में रखा था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब दो बजे अचानक टेंट के सामान में आग भड़क गई और देखते ही देखते आग से सारे सामान को घेर लिया। आग लगने से इसमें डीजे, कम्प्यूटर सिस्टम व बिस्तर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। उधर, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और इस बीच एसीसी कंपनी की फायर ब्रिगेड को सूचित भी कर दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की भेंट चढ़े सामान की कीमत आठ लाख बताई जा रही है। उधर, बरमाणा पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App