लतिका शर्मा ने पूजा-पाठ कर मिटाई चुनावी थकान

By: Oct 23rd, 2019 12:02 am

 पंचकूला – भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा ने मंगलवार को चुनाव थकान उतारने ले लिए पूजा पाठ के साथ परिवार के बीच समय बिताया। लतिका शर्मा ने जीत के आश्वत चेहरे के साथ अपने दिन की शुरुआत सुबह हर मंगलवार की तरह कालका काली माता मंदिर में हवन पूजन कर व माथा टेक कर की। उसके बाद उन्होंने अपना दिन परिवार में पति, दोनों पुत्र उनकी पुत्रवधू, पोता-पोती के साथ बिताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी उनका मिलना रहा। कालका विधानसभा में हर बूथ के रुझान कार्यकर्ताओं से लगातर लेती रही। उधर, हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के पंचकूला से प्रत्याशी चंद्रमोहन व आप प्रत्याशी योगेश्वर शर्मा ने पूरा दिन पंचकूला के सरकारी कालेज में बिताया, जहां पर ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। गत देर रात यहां वीवीपैट मशीन के खोलने की सूचना से पूरा विपक्ष  स्ट्रांग रूम के बाहर डटा हुआ है। वहीं, विपक्ष के भारी दबाव के चलते प्रशासन ने  स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाकर बाहर बैठे प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के लिए एलईडी स्क्रीन लगा दी है, ताकि स्ट्रांग रूम के भीतर कोई भी गतिविधि को वहां बैठे ही देख सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App