लाइसेंस लो फिर बेचो पटाखे

By: Oct 17th, 2019 12:20 am

ऊना में बैठक के दौरान एसडीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ऊना –दीपावली पर्व पर ऊना शहर में कानून व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत बुधवार को एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में व्यापार मंडल और पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ने व्यापारियों से कहा कि बिना लाइसेंस प्राप्त किए पटाखे व अतिशबाजी का विक्रय न करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर ही पटाखे बेचें। बिक्री के लिए सड़क पर अतिक्रमण न किया जाए और सीमा के भीतर ही पटाखों को प्रदर्शित किया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में आम लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पटाखे फोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो खुले स्थान चिन्हित किए गए हैं। इनमें राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ऊना का मैदान और एमसी पार्क शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दीवाली की रात को दस बजे के बाद पटाखे फोड़ना व आतिशबाजी चलाना वर्जित होगा। उन्होंने पुलिस विभाग को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने को भी कहा। इस अवसर पर व्यापार मंडल के उपप्रधान रविंद्र, महासचिव राकेश कुमार व नगर परिषद ऊना के जेई राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App