लायलपुर खालसा कालेज में गेट पर अलख

By: Oct 14th, 2019 12:02 am

जालंधर – रोजगार वृद्घि प्रोग्राम्स के एक भाग के रूप में लायलपुर खालसा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग जालंधर के ईसीई विभाग द्वारा प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के सहयोग से ग्रेजुएट एप्टीच्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) पर एक मॉक इंटरव्यू सेशन और अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मॉक साक्षात्कार ने छात्रों को एक साक्षात्कारकर्ता के रूप में उनके व्यक्तित्व के बारे में अधिक जानने में मदद की। इस प्रक्रिया में इंटरव्यू में तनाव और चिंता को कम करने में उनकी मदद करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। छात्रों का तत्काल मूल्यांकन किया गया, जो उन्हें वास्तविक प्लेसमेंट ड्राइव के लिए और बेहतर बनाने में मदद करेगी। गेट जागरूकता सत्र के दौरान जितेंद्र तिवारी लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड धारक ने छात्रों को गेट परीक्षा लिखने के महत्त्व पर संबोधित किया। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र में उच्च शिक्षा और नौकरी के अवसरों में गेट स्कोर के प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति और परीक्षा की तैयारी रणनीति बनाने के तरीके के बारे में भी बताया गया। निदेशक, अकादमिक मामलों केसीएल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्ट्स स. सुखबीर सिंह चट्ठा, उप निदेशक, अकादमिक मामलों केसीएल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्ट्स डा.आरएस देयोल और निदेशक, एलकेसीई डा. डीएस राव ने छात्रों के तालमेल और उत्साह के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विभागों के प्रयासों की सराहना की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App