लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, इन्फोसिस के शेयर 14% नीचे

तीनों दिनों बाद आज शेयर बाजार में कारोबार हो रहा है। वीकेंड की शनिवार-रविवार की छुट्टियों के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की वजह से सोमवार को भी शेयर बाजार बंद था। मंगलवार को शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 65 अंक नीचे 39,233 अंक पर खुला और एनएसई का निफ्टी 4 अंक नीचे 11,657 पर खुला। शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयर 10% नीचे देखे गए।कारोबार बढ़ने के साथ बाजार की गिरावट बढ़ती जा रही है और सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 113 अंक नीचे 39,185 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 11,663.60 पर कारोबार कर रहा था। दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्सेस पर इन्फोसिस के शेयरों में 14% से ज्यादा की गिरावट दिखाई दी।सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है उनमें यस बैंक (7 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलिवर, पावर ग्रिड, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक प्रमुख हैं। वहीं इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।