लाहुल-स्पीति में बनाया जाए शहीद स्मारक

By: Oct 1st, 2019 12:20 am

शिमला में सीएम को लाहुल-स्पीति पूर्व सैनिक संघ ने सौंपा ज्ञापन

कुल्लू –जिला लाहुल-स्पीति पूर्व सैनिक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल संघ के जिलाध्यक्ष मोती लाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि जिला लाहुल-स्पीति के सैनिकों ने भी देश के लिए कुर्बानियां दी है और उच्च सैनिक सम्मान प्राप्त किए हैं, इसलिए लाहुल-स्पीति में भी एक शहीद स्मारक बनाया जाए। जिला लाहुल-स्पीति में पूर्व सैनिक वेलफेयर आफिसर का पद लंबे समय से खाली पड़ा हुआ, उसे तुरंत भरा जाए। पूर्व सैनिकों को गुजर-बसर के लिए मिलने वाली नौतोड़ के रूप में जो जमीन है, उसमें हाई-वे और स्टेट हाई-वे के साथ दिए जाने का प्रावधान भी किया जाए। सैनिक सीएचसी अस्पताल लाहुल-स्पीति में भी खोला जाए। सैनिक रेस्ट हाऊस से कोई भी छेड़छाड़ न कर उसे सैनिक वेलफेयर कार्यालय को सौंपा जाए ताकि वहां पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता के आधार पर ठहरने की सुविधा मिल सके। कैंटीन कार्ड और मेडिकल कार्ड जिला में बीआरओ के माध्यम से रिन्यू किया जाए और 94 आरसीसी की कैंटीन में भी पूर्व सैनिकों को सुविधा दी जाए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि प्रदेश स्तर पर होने वाली मांगों को वह जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे। वहीं, केंद्र संबंधित मांगों को वह जल्द केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे। यह जानकारी पूर्व सैनिक संघ जिला लाहुल-स्पीति के महासचिव शिव लाल डोगरा ने दी। इस मौके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष भगत सिंह, कोषाध्यक्ष राम नाथ, संयोजक गिरधारी लाल आदि उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App