लेक्चरर न्यू पदनाम से हटाया जाए न्यू शब्द

By: Oct 20th, 2019 12:23 am

चंबा –हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला चंबा की बैठक का आयोजन मुख्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आगामी रणनीति तय की। इसके बाद संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र पाल से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपकर जल्द हल भी मांगा। संघ की ओर से सौंपे गए मांग पत्र में गैर शिक्षक गतिविधियों को कम करने का आग्रह किया गया है। संघ ने एसएमसी/ पीटए व जीआईए अध्यापकों के वेतन के लिए बजट का सालाना प्रावधान करने की मांग भी उठाई है।  निवेदन किया गया। एसएमसी अध्यापकों की पलिसी से क्लास दस को हटाने के अलावा पैरा, पीटीए व पैट से संबंधित उच्चतम न्यायालय में चल रहे मामले में सरकार को अपना पक्ष मजबूती से रखने की गुजारिश भी की गई है, जिससे जल्द से जल्द यह अध्यापक नियमित हो सके। मांग पत्र में डीपीई के आरएंडपी रूल्स को संशोधित कर उनकी पदोन्नति के लिए नियम बनाए जाएं। पीजीटी को लेक्चरर न्यू पदनाम में न्यू शब्द को हटाया जाए। संघ ने एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी उठाई है। इस अवसर पर जिला महासचिव योगराज, धीरेंद्र शर्मा, परसराम, विमल शर्मा, संुडला ब्लॉक के अध्यक्ष राजेश शर्माए  गैहरा ब्लॉक के अध्यक्ष राजकुमार, मैहला ब्लॉक के अध्यक्ष पवन कुमार, सलूणी ब्लॉक के अनिल कुमार, सुमन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, भरमौर ब्लॉक के अध्यक्ष पवन कुमार, कल्हेल ब्लॉक के महेंद्र पाल, सिहंुता ब्लॉक के मोहन लाल व चुवाड़ी ब्लॉक के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App