लोकनाटियों से दी आपदा की जानकारी

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

पतलीकूहल में छेड़ा व्यापक अभियान,कलाकारों ने गीतों व नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

कुल्लू-राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला व हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से आपदा जोखिम न्यूनीकरण, समर्थ-2019 पर सुरक्षित भूकंपरोधी भवन निर्माण विषय पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक प्रदेश व्यापी जन जागरूकता अभियान अंतरराष्ट्रीय आपदा रोकथाम दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इसी विशेष प्रचार अभियान के तहत नग्गर विकास खंड के मनाली मालरोड व पतलीकूहल में आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों द्वारा गीतों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा प्रबंधन संबंधित जानकारियां लोगों को मुहैया करवाई गई। आपदाओं के समय लोगों को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए,  भूकंप, भू-स्खलन, व सुरक्षित भूकंपरोधी भवन निर्माण कैसे हो, भवन निर्माण के समय किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए आदि के बारे में मंच के कलाकारों द्वारा लोकगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई।  मंच के कलाकारों में नवनीत भारद्वाज, खूब राम, तीर्थ राम, गोपाल, पूनम, चंपा, प्रिया, मान चंद, संजय  ने कुल्लवी नाटियों व जानकारी ही बचाव नाटक के माध्यम से लोगों को उक्त विषय की भरपूर जानकारी दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App