लोक आवास मोहाली में बुकिंग का आखिरी दिन

15.90 लाख रुपए में दो कमरों का घर खरीदने का सुनहरा मौका, 25 को निकलेगा ड्रा

चंडीगढ़  – पंजाब के मशहूर रियल एस्टेट प्रोजेक्ट लोक आवास सेक्टर 74ए मोहाली के फ्लैट्स की बुकिंग का आखिरी दिन शेष रह गया है, जो कि रात 12 बजे तक चलेगी। इन फ्लैट्स की बुकिंग के लिए पहले ही हजारों की संख्या में आवेदन मिल चुके है, जिसका ड्रा 25 अक्तूबर धनतेरस के शुभ दिन को निकाला जाएगा। इन फ्लैट्स की कीमत मात्र 15.90 लाख से शुरू है तथा इस रीजन के रियल एस्टेट छेत्र में मात्र 15.90 लाख रुपए में दो कमरों का घर मिलना अपने आप में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। लोग बड़ी संख्या में परिवार के साथ साइट पर पहुंच कर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं व फ्लैट्स बुक करवा रहे है व बड़े पैमाने पर डिमांड को देखते हुए कंपनी द्वारा घरों की बुकिंग लोक आवास की वेबसाइट लोकआवासडॉटकॉम पर ऑनलाइन उपलब्ध है, जिस पर लाखों की संख्या में रोजाना जानकारी हासिल की जा रही है व बड़े पैमाने पर ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। यह प्रोजेक्ट 200 फुटी मुख्य सड़क पर बनकर तैयार होगा, जिस पर निर्माण का काम तेजी से काम चल रहा है। प्रोजेक्ट में अफोर्डेबल घर होने के बावजूद एक प्रीमियम प्रोजेक्ट की तरह सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसमें मुख्यतः क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, जिम, योग रूम, सैलून, बैंक्वेट हाल, किटी हाल, रेस्टोरेंट, टेबल टेनिस, कैरम, स्पोर्ट्स पार्क, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट व क्रिकेट प्रैक्टिस पिच आदि खेलकूद की सुविधाएं व बजुर्गों के लिए अलग से पार्क, शांति पार्क, बच्चों का पार्क व घरेलू ज़रूरतों की दुकानें, मेडिकल स्टोर, कैफेटेरिया, कार वाश बे, लांड्री सर्विस, शुद्ध पीने का पानी आदि सुविधाए भी उपलब्ध कराई जाएंगी।