लोक संस्कृति से रू-ब-रू होंगे छात्र

By: Oct 20th, 2019 12:22 am

लुड्डू स्कूल में अंडर-19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का मुख्यातिथि प्रिंसीपल राजेश शर्मा ने किया शुभारंभ

चंबा – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुड्डू मंे दो दिवसीय छात्र वर्ग की अंडर-19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शनिवार को विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर डाइट सरू के प्रिंसीपल राजेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि श्ारकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित करने की रस्म भी अदा की। मुख्यातिथि राजेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन से हमें अपनी समृद्ध लोक संस्कृति से रू-ब-रू होने का मौका भी मिलता है। उन्होंने छात्रों से खेलकूद गतिविधियों में बढकर हिस्सा लेने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों में हिस्सा लेेने से प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, जो कि जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में अहम भूमिका अदा करती है।इससे पहले लुड्डू पाठशाला के प्रिंसीपल जितेश्वर सूर्या ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। इस दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सात जोन के छात्र अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्रों का चयन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। इस मौके पर लुड्डू पंचायत के प्रधान दलीप भारद्वाज, एसएमसी कमेटी प्रधान राकेश कुमार, एडीपीओ योगेश चौणा, पुनीत निराला व राकेश के अलावा विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App