लोगों को बताया, आपदा में कैसे करें बचाव

डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में एनएसएस यूनिट ने रैली निकालकर किया जागरूक

नाहन –जिला सिरमौर के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में एनएसएस यूनिट द्वारा एक रैली निकाल कर आपदा जोखिम में कमी को लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। रैली का आयोजन डीडीएमए के सहयोग से समर्थ-2019 योजना के तहत किया गया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय नाहन की प्रधानाचार्य डा. वीना राठौर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीडीएमए सिरमौर व हिमाचल प्रदेश गृहरक्षक चतुर्थ वाहिनी नाहन के द्वारा कालेज में एनसीसी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण भी दिया गया। एनसीसी यूनिट नाहन द्वारा इस दौरान महाविद्यालय के आसपास स्थित बनोग क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कालेज की एनएसएस प्रभारी डा. विनिता पाल तथा प्रो. बीआर ठाकुर ने बताया कि इस दौरान प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के विषय में जानकारी दी गई। रैली में करीब 80 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री का इस्तेमाल कर आपदा की जोखिम को कम करने के उपायों से संबंधित स्लोगन तैयार किए। इस दौरान लोगों को आपदा के दौरान स्वयं को किस प्रकार बचाया जाए इसकी जानकारी दी गई। आपदा मुख्यतः दो प्रकार की होती है, जिसमें मानव जनित तथा प्राकृतिक आपदा शामिल है। इस अवसर पर सभी ने चिंता व्यक्त की कि भारत में चीन के बाद सबसे ज्यादा आपदा की संभावनाएं हैं। ऐसे में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए।