वनरक्षक की आवाज बनेंगे हंसराज रघुवंशी

सुरेश वर्मा भी आएंगे नजर, 15 से शूटिंग

बिलासपुर – देश दुनिया में धमाल मचाने वाले सुपर हिट गीत मेरा भोला है भंडारी.. की हिट जोड़ी प्रदेश के मशहूर कलाकार हंसराज रघुवंशी और लोक कलाकार सुरेश वर्मा अब हिंदी व पहाड़ी भाषा में तैयार की जाने वाली फिल्म में एकसाथ नजर आएगी। ग्लोबल वॉर्मिंग व प्रकृति संरक्षण पर बनने वाली यह फिल्म एक फॉरेस्ट गार्ड के जीवन पर आधारित है और फिल्म का नाम वनरक्षक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कलाकार हंसराज व सुरेश वर्मा की यह जोड़ी निर्देशक पवन कुमार शर्मा के निर्देशन बनने वाली फीचर फिल्म वनरक्षक के गीतों को अपनी आवाज देने वाली है। जेएमके एंटरटेनमेंट तथा शैलजा सिनेमेटिक्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का संगीत बालकृष्ण शर्मा दिया है और यह फिल्म हिंदी व हिमाचली पहाड़ी भाषा में बनेगी, जिसकी शूटिंग मंडी जिला के जंजैहली वैली में 15 अक्तूबर से शुरू होगी। ग्लोबल वॉर्मिंग तथा प्रकृति संरक्षण पर बनने वाली यह फिल्म एक फॉरेस्ट गार्ड के जीवन पर आधारित है और फिल्म की कहानी जितेंद्र गुप्ता ने लिखी है। मशहूर लोक कलाकार सुरेश वर्मा ने बुधवार को फिल्म के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल के कलाकारों के लिए 11 व 12 अक्तूबर को ऑडिशन रखे गए हैं जो कि क्रमशः मंडी तथा जंजैहली में ही होंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म की मुख्य भूमिका में धीरेंद्र ठाकुर और फलक खान हैं। साथ ही वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर से भी शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने भी हरसंभव सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि हंसराज रघुवंशी पहले से ही फिल्म पल पल दिल के पास से… बालीवुड में अपनी एंट्री कर चुके हैं। सुरेश वर्मा के अनुसार सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका शुभा मुद्गल के साथ साथ वह खुद (सुरेश वर्मा) तथा नाटी किंग कुलदीप शर्मा भी अपनी आवाज गीतों के माध्यम से इस फिल्म में देंगे।

प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं

वहीं, हिमाचल से संबंध रखने वाले संगीतकार बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई  कमी नहीं है। बस ज़रूरत है उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म मिलने की और हम इस फिल्म में ज्यादा से ज्यादा हिमाचली कलाकारों को अवसर देने वाले हैं जो भी कलाकार इस फिल्म के लिए ऑडिशन देना चाहते हैं।