वरिष्ठों के बयानों से चढ़ा सियासी पारा

By: Oct 18th, 2019 12:02 am

दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बोल से कांग्रेस को बैठे-बिठाए मिल गया हमले का अस्त्र

धर्मशाला -धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव का सियासी पारा भाजपा के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलग-अलग बयानों से अचानक चढ़ गया है। दो वरिष्ठ नेताओं के बयान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ब्यान से भी जुदा हैं। ऐसे में विपक्ष को बैठे विठाए सियासी हमला करने के लिए अस्त्र मिल गया है। धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने पर एक बार फिर नई बहस छिड़ गई है। हालांकि यहां सचिवालय परिसर से लेकर तमाम सारी सुविधाएं मौजूद हैं और इसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। निचले हिमाचल की जनता की भावनाओं से जुड़े इस मुद्दे पर खूब सियासत हो रही है। धर्मशाला उपचुनाव प्रचार के अंतिम दौर में हालात ये बन गए हैं कि त्रिकोने हो रहे मुकाबले में भाजपा व कांग्रेस ने हर बूथ पर विधायक, पूर्व मंत्री व सरकार के ओहदेदार बिठा दिए हैं। हालत यह हैं कि नेता की प्रचार अभियान में ड्यूटियां भी ये देखकर लगाई जा रही हैं कि वे किस जाति समुदाय या वर्ग के हैं। उसी हिसाब से उन्हें प्रचार के लिए उतारा जा रहा है, जिसके चलते उपचुनाव मुद्दों से हटकर जातिवाद की ओर मुड़ रहा है। हालांकि प्रत्याशी जातिवाद का नारा नकारते हुए अपने को सब वर्गों का नेता बता रहे हैं। उधर, आजाद प्रत्याशी भी अपने दम पर और भाजपा व कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ताओं के समर्थन से अपनी जीत सुनिश्चित करने को दिन-रात एक कर रहे हैं। पहली बार अधिकतर प्रत्याशी नए होने के चलते यहां असमंजस का माहौल बना हुआ है।

प्रत्याशियों से ज्यादा खुद का प्रचार

चुनाव प्रचार को पहुंचे कई पॉलिटिकल टूरिस्ट प्रत्याशी के बजाय अपना प्रचार करने में भी अधिक दिल्चस्पी दिखा रहे हैं। चाहे सोशल मीडिया हो या अन्य साधन, प्रचार के दौरान अपना काम दिखाने के लिए ऐसे लोग हर दिन अपने दर्जनों फोटो लोड कर रहे हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App