वाईएफसी खड्ड फुटबाल चैंपियन

गांव पंडोगा में छठी स्वर्गीय ठाकुर जयदेव सिंह मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता संपन्न, खिलाडि़यों ने जमकर बहाया पसीना

हरोली – विधानसभा क्षेत्र के गांव पंडोगा में चल रही छठी स्वर्गीय ठाकुर जयदेव सिंह मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता बुधवार शाम को संपन्न हुई। इसमें मैकाफीरी उद्योग पंडोगा के मैनेजर अनूप यापरा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि ओजस उद्योग बडूही से आनंद शर्मा व मैकाफीरी से प्रवीण शर्मा विशेष अतिथ के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एएफसी अंबोटा व वाईएफसी खड्ड के बीच खेला गया। इसमें वाईएफसी खड्ड ने विरोधी टीम को 3-0 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मुकाबला एएफसी अंबोटा व आरएफसी चुरुडू के बीच खेला गया।इसमें अंबोटा की टीम ने चुरुडू की टीम को 1-0 से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वाईएफसी खड्ड व आरएफसी ईसपुर के बीच हुआ। इसमें वाईएफसी खड्ड ने आरएफसी को 2-0 से हराया। मुख्यातिथि अनूप यापरा ने विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को  गलत दिशा में जाने से रोकने के लिए खेल ही सबसे अच्छा साधन है। ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाडि़यों के खेल में भी निखार आता है और प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर किसी ने किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर उपप्रधान पंडोगा गुलबिंद्र गोल्डी, विकास राणा सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।