वादा नहीं, लक्ष्य बताकर लोगों से वोट की अपील

By: Oct 20th, 2019 12:22 am

कांग्रेस प्रत्याशी ने तूफानी दौरे के दौरान विधानसभा क्षेत्र में जनता से जुटाया समर्थन

धर्मशाला –धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने धर्मशाला क्षेत्र की मुख्य समस्याओं और मांगों को अपनी प्राथमिकता बताया है, जिसमें उन्होंने दो दर्जन के करीब कार्यों को पूरा करने को वादे के बजाय अपना सपना बताकर लोगों से समर्थन की अपील की है। इतना ही नहीं, विजय इंद्र कर्ण का सोशल मीडिया में भी प्रचार का खूब दौर चला है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी विजय के परिवार के सदस्यों ने भी धर्मशाला की जनता से उनका साथ दिए जाने की अपील की है। कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में तूफानी प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए धर्मशाला में प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कार्यों की गिनती करवाई। उन्होंने दो दर्जन के करीब रुके हुए व नए कार्यों को शुरू किए जाने के लिए पोस्टर सार्वजनिक भी किए हैं, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया में भी अपनी प्राथकिताएं बताई हैं। इसमें सबसे पहले रुकी व अधूरी परियोजनाओं को गति प्रदान करने की बात कही गई। स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों  को सुनिश्चित करने, केंद्रीय विवि भवन का निर्माण जल्द करवाने में कार्य करना, धर्मशाला-मकलोडगंज रोप-वे, आईटी पार्क कार्य करवाना, ट्यूलिप गार्डन, बस स्टैंड के विस्तारीकरण पर कार्य करना, गगल एयरपोर्ट को विकसित करने, धर्मशाला एडमिनिस्ट्रेटिव की पुनः बहाली, पास्सू सब्जी मंडी व ओबीसी भवन कार्य शुरू करवाने और बंद पड़े समर फेस्टिवल को शुरू करने की बात कही है। इसके अलावा कर्ण ने जरूरी कार्य शुरू करने की भी बात लोगों के समक्ष रखी है, जिसमें धर्मशाला में हाई कोर्ट का सर्किट बैंच, धर्मशाला संपर्क मार्गों की स्थिति सुधारने व बस सेवा बहाल करने, अस्पताल में डाक्टरों व स्टाफ की कमी को पूरा करने, नगर निगम में स्टाफ व बजट की कमी को दूर करने, पार्किंग शौचालय निर्माण, ठोस कूड़ा प्रबंधन प्रणाली को सुचारू करने, सीवरेज प्रणाली शुरू करने, यातायात सुचारू करने व बेसहारा पशुओं पर विशेष कार्य करने, सभी क्षेत्र में जिम की व्यवस्था करने और गरीब परिवारों के होनहार छात्रों को आईआईटी, आईआईएम, और आईएएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त में कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App