वाद्य यंत्रों से किन्नौर महोत्सव का आगाज।

By: Oct 31st, 2019 12:31 pm

किन्नौर। राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का शुभारंभ किन्नौर नीला के रिकांगपिओ में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन सूरत नेगी उपाध्यक्ष प्रदेश वन विकास निगम ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि का किन्नौरी वाद्य यंत्रों से स्वागत किया गया। सूरत नेगी ने उद्यान, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि, पशुपालन, आयुर्वेदिक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, बह्म कुमारी व विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा लगाई गई प्रदशर्नियों का शुभारंभ कर अवलोकन किया। सूरत नेगी ने कहा कि किन्नौर महोत्सव के आयोजन के बाद किन्नौर के लोगों को अपने व्यापार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, अब वे किन्नौर में ही अपने उत्पाद को मेले के दौरान विक्रय कर सकते हैं। इस चार दिवसीय किन्नौर महोत्सव के दौरान किन्नौरी परिदान में सजधज कर सैकड़ों महिलाओं ने महानाटी का प्रदर्शन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App