वालीबाल में सैंज, कबड्डी में सरीवन विजेता

By: Oct 24th, 2019 12:28 am

ठियोग में पंचायती खेलें संपन्न, अतर सिंह चंदेल बतौर मुख्यअतिथि रहे उपस्थित

मतियाना –बुधवार को ठियोग के ऐतिहासिक पौटेटो मैदान में खेल एवं सांस्कृतिक क्लब ठियोग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय तहसील स्तरीय पंचायती खेलों का समापन हुआ। इस अवसर पर ठियोग के समाजसेवी अतर सिंह चंदेल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष कलीराम चंदेल तथा सदस्यों ने मुख्यातिथि और अन्य गणमान्य लोगों का फूलमालाओं सं स्वागत किया और बैज लगाकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को नशों व अन्य बुरी आदतों से दूर रखने के लिए इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आवश्यक है जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने खेल एवं सांस्कृतिक क्लब ठियोग को खेल खेलों नशा छोड़ो खेल प्रतियोगिता का हर वर्ष सफल आयोजन के लिये बधाई दी तथा खिलाडि़यों की अच्छे खेल प्रदर्शन के लिये और खेल को खेल की भावना के साथ खेलने के लिये प्रशंसा की। उन्होंने आयोजन के लिए क्लब को एक लाख पांच हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। पौटेटो ग्राउंड में आयोजित पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में ठियोग सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट्स क्लब की टीम महिला वॉलीबाल चैम्पियन बनी है और कब्बडी में संधु महिला टीम विजेता बनी जबकि जूनियर कबड्डी और वॉलीबाल में सैंज पंचायत की टीम विजेता बनी है। पुरूष वर्ग वॉलीबाल में सैंज पंचायत, पुरुष वर्ग कबड्डी में सरीवन पंचायत विजेता बनी। खेल एवं सांस्कृतिक क्लब ठियोग के अध्यक्ष कलीराम चंदेल ने सभी गणमान्य लोगों का प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पधारने के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सोशल एंड सपोर्ट सोसायटी मतियाना के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल पूर्ण चंदेल, अधिवक्ता राजेद्र कश्यप, क्लब के उपाध्यक्ष रविकांत प्रकाश, महासचिव रमेश खाची, राजेश खाची, मनोहर, प्रताप सिंह, दीपराम चंदेल, राजेन्द्र वर्मा, अमीचंद चंदेल, विजय वर्मा सहित अन्य सदस्य तथा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आई टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App