वाल्मीकि के आदर्श अपनाने की सीख

वाल्मीकि सभा नूरपुर में धूमधाम से मनाई महर्षि की जयंती

नूरपुर –वाल्मीकि सभा नूरपुर द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर रविवार को महर्षि वाल्मीकि मंदिर नूरपुर में   एक  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद नूरपुर के पूर्व अध्यक्ष आरके महाजन ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि वाल्मीकि की पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ किया गया  व झंंडा रस्म अदा की गई।   इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. सुरिंद्र ठाकुर ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया, वहीं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष आरके महाजन ने महर्षि वाल्मीकि को एक महान संत बताते हुए कहा कि उनके द्वारा लिखित रामायण आज भी पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।इस अवसर पर महर्षि  वाल्मीकि सभा नूरपुर के प्रधान नीलकमल ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि सभा नूरपुर द्वारा मुख्यतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर व्यापार मंडल नूरपुर के अध्यक्ष अश्वनी सूरी, नगर परिषद के उपाध्यक्ष यशपाल सोगा, पार्षद अश्वनी डफ्फा सहित अशोक कुमार, अंशुल कोरला, दीपक, अशोक कुमार, सुरेश, सुनील, रविंद्र, अनिल कुमार, विनय, कमल किशोर, संजय, अंशु व अक्षय आदि मौजूद थे।