विंग्स फॉर माई ड्रीम्स और आईसीएसई के बीच करार

By: Oct 18th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ -वीए अमरीकन एकेडमी ऑफ स्किल एजुकेशन एंड वोकेशनल स्टडीज की भारत के लिए एकमात्र अधिकृत प्रतिनिधि संस्था विंग्स फॉर माई ड्रीम्स ने मोहाली में ट्राईसिटी के पहले विंग्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने के लिए आईसीएआईआई  कम्प्यूटर और आईटी स्किल एनहांसमेंट इंस्टीच्यूट   (आईसीएसई) के साथ एक समझौता किया है।  इस समझौते के तहत विंग्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में  एयर कैबिन क्रू, इवेंट मैनेजमेंट, प्रोफेशनल एंकरिंग, रेडियो जॉकी और मॉडलिंग जैसे अत्यधिक मांग वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सभी पाठ्यक्रमों में वीए अमरीकन एकेडमी ऑफ स्किल एजुकेशन एंड वोकेशनल स्टडीज से टॉप कोर्स पाठ्यक्रम, उच्च प्रशिक्षित और व्यावसायिक रूप से अनुभवी संकाय, स्टेट ऑफ आर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रायोगिक दृष्टिकोण से सहायक होंगे। इस मौके पर आईसीएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर, इंजीनियर केके शर्मा ने कहा कि उन्हें ट्राईसिटी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में अपनी तरह के पहले एक्सीलेंस सेंटर खोलने पर वह गौरव महसूस कर रहे है, क्योंकि इस सेंटर के खुल जाने से  इलाके के युवाओं को अपने ही घर के पास इन पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण लेने का अवसर मिलेगा।  उन्होंने बताया के उनके सेंटर की ओर से यहां सूचना एवं प्रौद्योगिक को लेकर पहले ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस सेंटर के यहां खुल जाने से पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और जे एंड के इन उच्च मांग व नौकरी इन पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित उपलब्ध होने के साथ युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया की आईसीएसई में प्रौद्योगिकी आधारित कौशल विकास पाठ्यक्रम भी यहां प्रदान किए जा रहे हैं। मोहाली के आईसीएसई के साथ किए गए समझौते को लेकर विंग्स फॉर माई ड्रीम्स की सीईओ अनुपमा लूथरा ने कहा कि उन्हें मोहाली में विंग्स फॉर माई ड्रीम्स की ओर से विंग्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू करने पर अत्यंत ख़ुशी महसूस हो रही है। समझौते पर हस्ताक्षर करने के मौके पर विंग्स फॉर माई ड्रीम्स की अध्यक्षा अरुणा सिंह ने बताया कि विंग्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दिए जा रहे पाठ्यक्रम रोजगार और उद्यमिता के लिए रोमांचक व ग्लैमरस भरपूर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App