विंटर स्कूल के बच्चे निःशुल्क वर्दी से महरूम

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

सुंदरनगर – शिक्षा खंड सुंदरनगर-दो जैदेवी के 77 प्राथमिक पाठशालाओं के हजारों नौनिहालों को मिलने वाली वर्दी अभी भी नहीं मिल पाई है, जबकि आपूर्तिकर्ता द्वारा सभी शिक्षा खंडों को वर्दियां भेजी जा चुकी हैं। दो माह से वर्दियां गोदाम में पड़ी हुई हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने वर्दियों का वितरण करने की आज तक जहमत नहीं उठाई है, जिसके कारण बच्चे निःशुल्क वर्दी की सुविधा से महरूम हैं। इस बात का हिमाचल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान नरेश ठाकुर और जैदेवी खंड के अध्यक्ष भगवान दास राव ने कड़ा एतराज जताया है और सरकार से मांग की है कि विटंर क्लोजिंग पाठशालाओं में सत्र समाप्त होने वाला है। छोटे-छोटे बच्चे ठंड से ठिठुर रहे हैं, परंतु विभाग अंजान बना बैठा है। उन्होंने मांग की है कि वर्दी की आपूर्ति शीघ्र की जाए। ठाकुर ने बताया कि विभागीय अधिकारी वर्दी का सैंपल मैच न होने की बात कहकर वर्दी का वितरण नहीं कर रहे हैं। जबकि सुंदरनगर खंड एक में सभी स्कूलों को वर्दियों का वितरण कर दिया गया है। जेबीटी जगदीश चंद का कहना है कि बीईईओ उष्मा शर्मा को तीन माह इस समस्या के बारे में अवगत करवाते बीत गए हैं, लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, बीईईओ ऊष्मा शर्मा का कहना है कि जो वर्दी के सैंपल दिखाए गए हंै। वैसे वर्दी स्टॉक में नहीं भेजी गई है। इस बात को लेकर विभागीय अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत करवा दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी जवाब विभागीय अधिकारियों की ओर से नहीं आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App