विज्ञान मेले में विजेताओं को मोमेंटो

नबाही –एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंतनगर  ततहार में आयोजित तीन दिवसीय खंड स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा निदेशक अशोक कुमार शर्मा ने की, जबकि इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी ठाकुर ने मुख्यातिथियों का स्वागत किया। साथ ही स्कूल के महाप्रबंधक एसके राणा ने मुख्यातिथियों को शाल व पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया।  इस मौके पर जिला स्तरीय साइंस पर्यवेक्षक ने कहा कि तीन दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में गोपालपुर-एक और गोपालपुर-दो खंड के 45 स्कूलों के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया।  इस दौरान सीनियर रोलर में आरके इंटरनेशनल नबाही, सीनियर अर्बन में सीनियर सेकेंडरी में लॉर्ड कान्वेंट सरकाघाट, सीनियर रोलर में आरके इंटरनेशनल, सीनियर अर्बन में लॉट कान्वेंट सरकाघाट, प्रथम स्थान पर रहे, जूनियर अरविंद में डीएवी सरकाघाट, साइंस एक्टिविटीज में बेस्ट तीन में आयुष शर्मा प्लस वन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदेश, अनिरुद्ध शर्मा, एकता एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल ततहार, सीनियर अर्बन में आर्यन, प्रांजल ठाकुर, पूनम, जूनियर रूरल में पलक ठाकुर, शारदा शर्मा स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल, शगुन गुलेरिया गवर्नमेंट सीनियर स्कूल गोपालपुर, जूनियर अर्बन में प्रियंका ,अभिषेक ठाकुर, दिव्यांशी हिमालय पब्लिक स्कूल सरकाघाट, साइंस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में, एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंतनगर  ततहार  की  मुस्कान,   अर्चना शर्मा लॉर्ड कान्वेंट स्कूल सरकाघाट, सीनियर में अरविंद, पलक, प्रांजल, सुजल चंदेल साहिल यादव, सीनियर रूलर में आस्था ठाकुर, जाह्नवी ठाकुर, उमा भारती, साइंस मॉडल कंपीटीशन में, एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के अभिषेक  कौशल, स्मृति शर्मा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनेश, मानसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रखोह, मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में आदित्य शुक्ला, अखिल पटियाल, प्रांजल शर्मा, निखिल शर्मा, अभिनव ठाकुर, वंशिता, वहीं एसपीएस इंटरनेशनल की मुस्कान की साइंस प्रोजेक्ट रिपोर्ट जिला स्तर के लिए चयनित हुई। इस दौरान  स्थानीय स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व अध्यापक वर्ग अभिभावक व स्थानीय जनता भारी संख्या में उपस्थित रहे। मंच का संचालन स्कूल के वाइस प्रिंसीपल नरेंद्र कुमार गौतम ने किया।