विदेशी छात्रों को एडमिशन दिलाने का झांसा देकर लूट

By: Oct 10th, 2019 12:03 am

नाहन – नाहन स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में विदेशों से छात्रों का प्रवेश दिलाने के लालच पर एक निजी शिक्षण संस्थान के संचालक से हजारों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। हिमाचल में अपनी तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है, जिसमें शातिर बदमाशों ने शिक्षण संस्थान के संचालक से हजारों रुपए की ठगी कर उन्हें लालच दिया कि उनके शिक्षण संस्थान में नेपाल-भूटान से विद्यार्थियों का दाखिला करवाया जाएगा। नाहन में प्रकाश में आए इस मामले में जब शिक्षण संस्थान के मालिक को ठगी का पता चला, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस बेहद ही नए प्रकार के धोखाधड़ी के मामले में तीन व्यक्तियों ने नाहन स्थित एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में नेपाल, भूटान आदि पड़ोसी देशों से बच्चों को भर्ती करवाने के नाम पर शिक्षण संस्थान के मालिक से हजारों रुपए की ठगी कर डाली, जिस पर नाहन में मामला दर्ज हुआ है। टीम ने कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी रविंद्र बेनिपाल व उसके दो साथियों दीपक तथा संदीप को देहरादून स्थित उनके ठिकानों पर छापे मार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। टीम में थाना सदर नाहन से मुख्य आरक्षी मनोज शर्मा, विकास कांडा, आरक्षी राजेश व साइबर सैल से सुरेंद्र दत्त व अमरेंद्र सिंह शामिल थे, जो हर पल पुलिस अधीक्षक व थाना प्रबंधक अधिकारी के मार्गदर्शन पर मुस्तैदी से काम कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App