विदेशी निवेशकों की लिवाली से चढ़ा बाजार

मुंबई – विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली और ऑटो, धातु तथा बैंकिंग सेक्टरों में निवेश धारणा मजबूत रहने से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाते हुए दो सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 291.62 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की चढ़कर 38506.09 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 87.15 अंक यानी 0.77 प्रतिशत तेजी के साथ 11428.30 अंक पर बंद हुआ। दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार तीसरे दिन मजबूत हुए हैं और यह 30 सितंबर के बाद उनका उच्चतम स्तर है। एफपीआई ने शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 86.64 करोड़ डालर का निवेश किया। इससे ऑटो समूह का सूचकांक दो प्रतिशत, धातु का डेढ़ प्रतिशत और बैंकिंग का एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। दूरसंचार समूह में दो फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई।