विद्यालय प्रबंधन समिति ने की मंत्रणा

By: Oct 12th, 2019 12:20 am

आनी –राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने उपस्थित समस्त सदस्यों का स्वागत किया। तदुपरांत प्रधानाचार्य ने विद्यालय के गुणात्मक शिक्षा हेतु पाठशाला द्वारा किए जा रहे प्रयास के विषय में जानकारी दी। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कक्षा आठवीं की अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा पाठशाला के भवन निर्माण हेतु प्राक्कलन निर्माण में की जा रही देरी के बारे में असंतोष व्यक्त किया गया तथा इसे जन मंच के माध्यम से सरकार के समक्ष उठाने का प्रस्ताव पारित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने बार काउंसिल आनी के अध्यक्ष एडवोकेट स्वतंत्र कुमार शर्मा द्वारा पाठशाला के लिए कूलर प्रदान करने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्रशासन को बधाई दी। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर, प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रामकृष्ण ठाकुर, पप्पू सत्य, जीवानंद शर्मा, नंदलाल, सुलक्षणा, सुकर्मा, विशना, राजकुमारी, प्रवक्ता हरीश ठाकुर, कुंदन शर्मा,  डोलाराम शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App