विधायक-चुनाव प्रभारी के खिलाफ नारे

By: Oct 26th, 2019 12:25 am

इंदौरा भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव पर बेखड़ा, कार्यकर्ताओं ने मंडलाध्यक्ष चुनने पर खोला मोर्चा

ठाकुरद्वारा –भाजपा मंडल  इंदौरा का संगठनात्मक चुनाव सूरजपुर स्थित मुमताज़ पैलेस मे संपन्न हुआ। इसमें सर्वसम्मति से बलवान सिंह को मंडलाध्यक्ष चुना गया। यह संगठनात्मक चुनाव प्रभारी तेज चंद टंडन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। एक तरफ  भाजपा मंडल ने सर्वसम्मति से अपना मंडल अध्यक्ष चुना, वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने इस फैसले पर असहमति जताते हुए अपना विरोध जताया कि कार्यकर्ताओं की बिना सहमति से यह तुगलकी फरमान सुना दिया है । उन्होंने चुनाव प्रभारी और विधायक गगरेट पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गगरेट के विधायक ने मंडलाध्यक्ष के चुनाव में हस्तक्षेप किया और जमीनी कारकर्ताओं को नजरअंदाज करते हुए अपनी कुर्सी की ताकत दिखाते हुए अपना तुगलकी फरमान सुनाते हुए बलवान सिंह को सर्वसम्मति से  मंडलाध्यक्ष चुना । इस सारी चुनावी प्रक्रिया के उपरांत निराश कार्यकर्ताओं ने विधायक-चुनाव प्रभारी के खिलाफ के नारे लगाए गए।  इस  चुनाव से हताश कारकर्ताओं ने चुनाव प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंडलाअध्यक्ष की कुर्सी की दौड़ में और भी कई काबिल कार्यकर्ता इस कतार मे थे, परंतु चुनाव प्रभारी ने औहदेदारों के दवाब के कारण किसी भी अन्य कार्यकर्ता को आवेदन करने का अवसर ही नहीं दिया। इस संदर्भ में जब संगठनात्मक चुनाव प्रभारी तेज चंद टंडन से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात हमारे सामने नहीं हुई। वहां पर मौजूद दूसरे ग्रुप के लोगों ने विरोध जताया होगा, जिसका हमें पता नहीं है। हमने सर्वसम्मति से ही मंडलाध्यक्ष चुना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App