विधायक ने किया कई विभागों का औचक निरीक्षण

बंजार –इंटरनेश्नल यूथ लीडरशिप अमरीका दौरे से बंजार वापस लौटने के बाद  विधायक सुरेंद्र शौरी ने पत्रकार वर्ता के दौरान कहा कि काफी समय से ग्रामीणों की शिकायत मिल रही थी कि कुछ अधिकारी कार्यालयों  नदाराद रह रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को मिनी सचिवालय, आईपीएच, बागबानी विभाग, विकास खंड बंजार के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। विधायक ने बताया कि कुछ विभागों में अधिकारी नदारद पाए गए हैं, जिन का हाजिरी रजिस्ट्र लेकर कर अनुपस्थिति की जांच की जाएगी और  हर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी ठीक ढंग से निभाने के निर्देश दिए गए। साथ ही जो अधिकारी मौके पर नदारद पाए गए हैं। विधायक ने कहा कि बागबानी विभाग को आदेश जारी किए गए हंै कि दवाइयों को रखने के लिए स्टोर की व्यवस्था तथा कार्यालय को सही तरीके से संवारा जाए।  विधायक ने कहा कि बंजार अस्पताल में मरीजों के लिए बेड, बिस्तर आठ से नौ नए स्टेचर जल्द लाए जाएंगे। वहीं, मरीजों के साथ तीमारदारों की सुविधा के लिए साढे़ तीन लाख रुपए की लागत से बैठने की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए तीन लाख रुपए की राशि लोक निर्माण विभाग को जमा करवा दी गई है । वहीं, अस्पताल के भवन निर्माण कार्य आडे आ रही अस्पताल के गेट के पास खड़ी 108 एंबुलेंस सरकारी एंबुलेंस व सरकारी वाहनों को हटा कर उन्हें पशु औषाध्यालय अस्पताल के पास खाली स्थान पर पार्क किया जाएगा । सर्दियों में व अनहोनी के समय लकड़ी की जरूरत के लिए डिपो सैक्शन करवा दिया गया है व नगर पंचायत बंजार लकड़ी रखने तथा वितरित करने की व्यवस्था करेगी, जिसके लिए भी संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं पुराने बस अड्डे से मेला मैदान को टायरिंग व दुरुस्त करने के लिए आठ लाख रुपए का बजट शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी द्वारा स्वीकृति करवा दिया गया है। अस्पताल भवन के कार्य में तेजी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग व बिजली बोर्ड के अधिकारीयों के साथ स्थल निरीक्षण कर समस्याओं का हल किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा, भाजपा प्रवक्ता जगदीश ठाकुर, दिनेश राजपूत, यज्ञ चंद भीम सेन नेगी, भगत राज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।