विनेश चौहान ने जीती मैराथन

उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिकांगपिओ  -जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर एवं जिला युवा खेल एवं सेवाएं विभाग किन्नौर के सहयोग से जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का आयोजन रामलीला ग्राउंड से शुदारंग डीएवी स्कूल तथा वापस रामलीला ग्राउंड मैदान तक किया गया। उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में कनिष्ठ वर्ग में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में आठ निजी व सरकारी स्कूलों के लगभग 84 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष गोपाल चंद ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों व संस्थानों में मॉकड्रिल के माध्यम से पूर्वाभ्यास कर आमजन को आपदा से बचाव के बारे में जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले के तीनों उपमंडलों में सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रमों के माध्य्म से भी लोगों को आपदा से निपटने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर उप मंडलाधिकारी कल्पा डाक्टर मेजर अवनिंद्र कुमार ने मैराथन में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने विजेताओं को ट्रॉफी ,प्रमाण पत्र व नकद राशि भेंट कर पुरस्कृत किया। उन्होंने चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विजेता धावक को समृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया। डा. मेजर अवनिंद्र कुमार ने युवाओं से कहा कि मानव के समग्र विकास में खेल गतिविधियों की अहम भूमिका रहती है। मैराथन में लड़कों की श्रेणी में विनेश चौहान प्रथम, प्रियांश कुमार द्वितीय एवं संदीप कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की श्रेणी में अंजु कुमारी प्रथम ,ज्योति  द्वितीय व अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला युवा खेल एवं सेवाए अधिकारी गंगा लाल नेगी, जिला समन्वयक आपदा प्रबंधन शैलेंद्रर चौहान, विभिन्न स्कूलों से अध्यापक भी उपस्थित थे।