विमान ईंधन ढाई प्रतिशत महँगा

 तेल विपणन कंपनियों ने अक्टूबर में विमान ईंधन की कीमत ढाई प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दी है जिससे पहले से आर्थिक संकट का सामना कर रही घरेलू विमान सेवा कंपनियों की चुनौतियाँ और बढ़ गयी हैं।देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस महीने विमान ईंधन 64,909.67 रुपये प्रति किलोलीटर मिलेगा। सितंबर में इसकी कीमत 63,295.48 रुपये प्रति किलोलीटर थी। इस प्रकार इसकी कीमत 2.55 प्रतिशत बढ़ी है।
कोलकाता में विमान ईंधन की कीमत 1,581.75 रुपये बढ़कर 70,790.35 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुँच गयी। मुंबई में यह 1,567.87 रुपये महँगा होकर 64,862.79 रुपये और चेन्नई में 1,618.05 रुपये की बढ़त के साथ 65,833.04 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुँच गया।