शतंरज में अकाल पुरख अकादमी का अवनीत फर्स्ट

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

बीबीएन – जिलास्तरीय रेडक्रॉस मेले में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी खिलाडि़यों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हिमाचल शिक्षा संघ के अनुरोध पर पहली बार आयोजित  शतरंज प्रतियोगिता में  विभिन्न स्कूलों से अंडर-14 व अंडर-19 वर्ग के 80 प्रतिभागी खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने किया, उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। लड़कों की अंडर-14 आयु वर्ग की शतंरज प्रतियोगिता में अकाल पुरख अकादमी के अवनीत सिंह प्रथम, मिडल स्कूल रामपुर पोसवाला के दिलप्रीत सिंह दुसरे, मिडल स्कूल मलैहनी के मोनू तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों की अंडर-14 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की हर्षिता प्रथम, शिवालिक वैली स्कूल की महक द्वितीय व अल्पाईन स्कूल की प्रीति तीसरे स्थान पर रही। लड़कों की अंडर-19 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ के मनन प्रथम, शिवालिक वैली स्कूल नालागढ़ के अंश द्वितीय व अल्पाइन के गौरव तीसरे स्थान पर रहे।  लड़कियों की अंडर-19 आयु वर्ग की शतंरज प्रतियोगिता में गुरुनानक स्कूल की अंकिता चंदेल प्रथम, अल्पाइन स्कूल की हरलीन सैणी द्वितीय व लॉर्ड महावीरा कालेज क ी नीतू तीसरे स्थान पर रही। सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को एसडीएम नालागढ़ ने पुरस्कृत किया। शतरंज कमेटी के प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि यह शतरंज प्रतियोगिता अंडर-14 व अंडर-19 वर्ग के खिलाडि़यों के लिए आयोजित की गई थी और इसे अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के निर्धारित मापदंड के अनुसार आयोजित किया गया और प्रत्येक वर्ग के मैच स्विस पद्धति द्वारा करवाए गए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अजय कुमार को एप्रीसिएशन अवॉर्ड से नवाजा गया, जबकि दीपक शर्मा, अशोक शर्मा, राम करण, धर्म पाल, श्याम लाल, ओम प्रकाश व स्वरूप चंद को आफिशियल अवार्ड प्रदान किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App