लगातार दूसरे टेस्ट में गरजा मयंक का बल्ला, फिर ठोक दिया शतक

By: Oct 10th, 2019 2:35 pm

India vs South Africa (IND vs SA) Cricket Live Score, 2nd Test Day 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है.  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 188 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (3 रन) और मयंक अग्रवाल (103 रन) क्रीज पर हैं. मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना शतक पूरा कर लिया है. यह मयंक के टेस्ट करियर का दूसरा शतक है.पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने धीमी शुरुआत की. शुरुआत में गेंद हरकतें कर रही थी और इसी कारण दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल संभल कर खेल रहे थे. कैगिसो रबाडा की एक ऐसी ही गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों में चली गई.रोहित ने 35 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका मारा. रोहित 14 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित के बाद आए पुजारा ने भी संभल कर खेलने की रणनीति अपनाई. पहले सेशन में 25 ओवर फेंके गए. पहले सेशन में भारत ने रोहित शर्मा (14) के रूप में विकेट खोया. कैगिसो रबाडा ने ही चेतेश्वर पुजारा (58) को आउट कर भारत को दूसरा झटका दे दिया. आउट होने से पहले पुजारा ने मयंक के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की. पुजारा ने 112 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 58 रन बनाए. रबाडा की एक बेहतरीन आउटस्विंगर पुजारा के बल्ले से बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई जहां कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अच्छा कैच पकड़ा.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App