शतरंज में मंडी ओवरऑल चैंपियन

By: Oct 22nd, 2019 12:30 am

हमीरपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

मंडी –प्रदेश के पांच छात्र व पांच छात्राएं राष्ट्रीय स्तर की शतरंज स्पर्धा के चयनित हुए हैं। दोनों वर्ग के खिलाड़ी दिमागी गेम में चाल चलकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगेे। राष्ट्रीय स्तरी की स्पर्धा जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में होगी। बता दें कि अंडर-19 वर्ग की प्रथम राज्य स्तरीय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में संपन्न हुई। स्पर्धा में 11 जिलों के 52 छात्र व 55 छात्राओं ने भाग लिया। पहली बार स्कूली खेलकूद स्पर्धा में शामिल गेम में प्रदेशभर के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया। शतरंज गेम में छात्रा वर्ग की स्पर्धा में मंडी जिला ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि छात्र वर्ग में मंडी  व शिमला जिला संयुक्त रुप से विजेता रहे, जिसके चलते राज्य स्तरीय स्पर्धा में पांच छात्र व पांच छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया गया। छात्रा वर्ग में गुंजन, श्रेया, आकाशी सिंह, संचिता शर्मा व आकांक्षा और छात्र वर्ग में सूर्यांश वर्मा, आदित्य यादव, नवीन सूद, अनुभव शर्मा व कार्तिक नेगी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पांचवां स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए सुनिश्चित किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने पर सराहना की।  उन्होंने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। शतरंज गेम के कन्वीनर हंस राज ठाकुर ने बताया कि स्पर्धा में प्रदेशभर के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए प्रदेश से 10 खिलाडि़यों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्पर्धा जनवरी माह में आंध्र प्रदेश होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App