शहीद जवानों-अर्द्धसैनिक बलों को श्रद्धांजलि

By: Oct 22nd, 2019 12:02 am

होशियारपुर-  पंजाब पुलिस जिला होशियारपुर की ओर से पुलिस लाइन होशियारपुर में देश के शहीद पुलिस जवानों व अर्द्धसैनिक बलों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर सामान्य हरप्रीत सिंह सूदन, एसपी मुख्यालय परमिंदर सिंह हीर, एसपी मंजीत कौर के नेतृत्व में पुलिस जवानों की ओर से हथियार उल्टे कर शोक सलामी दी गई। सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने पुलिस शहादत दिवस परेड पुलिस कोमैमोरेशन डे परेड की ऐतिहासिक महत्ता के बारे बताते हुए कहा कि 21 अक्तूबर, 1959 को हाट सप्रिंग (लद्दाख) में चीनी फौजियों की ओर से घात लगा कर किए हमले में सीआरपीएफ के दस जवानों के शहीद होने की याद में यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में ड्यूटी के दौरान सैंकड़ों अधिकारियों व कर्मचारियों ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में बलिदान दिया। उन्होंने जान की परवाह न करते हुए राज्य में फिर अमन व कानून की बहाली लाने में योगदान डाला। इस मौके डीएसपीएच दलजीत सिंह खख, डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App