शांति निकेतन के होनहारों को सम्मान

घाड़जरोट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूल प्रबंधन ने थपथपाई छात्रों की पीठ

नगरोटा सूरियां – विकास खंड नगरोटा सूरियां के तहत शांति निकेतन पब्लिक स्कूल घाड़जरोट में शांति निकेतन पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर सेवानिवृत्त अध्यापक एवं कृषि सभा समिति जरोट के अध्यक्ष सतीश शर्मा उपस्थित थे। इस मौके पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एक से एक सुंदर प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। बच्चों द्वारा पहाड़ी नाटी पंजाबी डांस, शिव आराधना के अलावा देशभक्ति के गीतों द्वारा आए हुए सभी मेहमानों, मुख्यातिथि तथा बच्चों के अभिभावकों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरीं। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बेटी है अनमोल तथा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति पेश की इसके अलावा जब बच्चों द्वारा पंजाबी डांस बा पहाड़ी नाटी पेश की गई तो पूरा पंडाल नाच उठा। इससे पहले स्कूल की मुख्य अध्यापिका द्वारा बच्चों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री शर्मा द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए कहा तथा कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति की पहचान होती है और बच्चों को जो माता-पिता तथा अध्यापक संस्कार देते हैं, उसी से ही बच्चा आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के साथ-साथ बच्चों को अपनी मातृभाषा हिंदी तथा पहाड़ी भी अवश्य आनी चाहिए। इसके लिए सभी स्कूलों के बच्चों को इस पर भी अवश्य जानकारी दें। इस अवसर पर सेवानिवृत्त बीईईओ जोगिंद्र सिंह, सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षक संदीप शर्मा, सुदर्शन कुमार, मुख्य शिक्षक दीप धीमान, कुलवीर ठाकुर, स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान कोषाध्यक्ष सहित भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया, उन्हें पुरस्कृत  करके सम्मानित भी किया गया।