शाकिब से बुकी की पूरी बातचीत पर आईसीसी का बड़ा खुलासा

By: Oct 30th, 2019 4:24 pm

दुबई। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब- अल-हसन पर दो साल का बैन लगाने के बाद आईसीसी ने बुकी के साथ हुई उनकी बातचीत को भी सार्वजनिक किया है। दीपक अग्रवाल नाम के बुकी से हुई बातचीत के बारे में बताते हुए आईसीसी ने कहा है कि पहली बार शाकिब से उसने 2017 में संपर्क किया था। उसके बाद से वह शाकिब अल हसन से लगातार संपर्क में था। आईसीसी के मुताबिक नवंबर, 2017 में जब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शाकिब ढाका डायनामाइट्स टीम में थे, तब किसी शख्स ने अग्रवाल को हसन का नंबर दिया था। अग्रवाल ने उस शख्स से बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे प्लेयर्स के नंबर मांगे थे। 19 जनवरी, 2018 को अग्रवाल ने शाकिब को मैसेज कर उन्हें बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और श्रीलंका की त्रिकोणीय सीरीज में मैन ऑफ दि मैच चुने जाने पर बधाई दी थी। आईसीसी ने कहा कि बुकी ने इसके बाद हसन को एक और मैसेज किया और लिखा कि क्या हम इस पर काम कर सकते हैं या आईपीएल तक मुझे इंतजार करना होगा। इस मैसेज में काम से अर्थ अग्रवाल को मैचों की आंतरिक जानकारी मुहैया कराने से था। इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा और 23 जनवरी, 2018 को शाकिब को अग्रवाल ने एक और मैसेज किया कि ब्रो, इस सीरीज में कुछ है? शाकिब ने खुद पुष्टि की है कि अग्रवाल का यह मैसेज त्रिकोणीय सीरीज की जानकारी को लेकर था। हालांकि तब शाकिब ने एंटी क्रप्शन यूनिट या फिर अन्य किसी अथॉरिटी को इसकी जानकारी नहीं दी थी। यही नहीं, शाकिब 2018 में हुए आईपीएल टूर्नामेंट में भी बुकी के संपर्क में थे और उन्हें अग्रवाल से मैसेज मिले थे। यही नहीं, अग्रवाल ने शाकिब को बिटक्वाइस, डालर अकाउंट्स के बारे में मेसेज किए थे। इसके अलावा उनकी अकाउंट डिटेल भी मांगी थी। इन मैसेजों के जवाब में शाकिब ने लिखा था कि वह पहले उनसे मिलना चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App