शामती में हरीश शर्मा ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का शुभारंभ

By: Oct 30th, 2019 12:26 am

सोलन –एंबेडेड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंजीनियरिंग स्किल में महारत हासिल कर दुनिया के टेक्निकल चैलेंज का सामना करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सोलन-राजगढ़ मार्ग पर शामती के समीप खुले हरीश शर्मा ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट (एचएसटीआई) में कौशल विकास के तहत विद्यार्थियों को ‘लर्न एंड अर्न’ की थीम पर विभिन्न कोर्स करवाए जाएंगे। इंस्टीच्यूट का शुभारंभ होटल सेंटा रोजा के मालिक कर्नल वीके बेदी ने किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। इंस्टीच्यूट के संचालक हरीश शर्मा ने बताया कि आज हमारी इंडस्ट्री में हाथों के हुनरमंद की ज्यादा आवश्यकता है, जिसको देखते हुए इंस्टीच्यूट में इंजीनियरिंग छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंस्टीच्यूट में आईआईटी के पूर्व छात्र और अन्य अनुभवी संकाय सदस्य विद्यार्थियों को नौकरी प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं। एचएसटीआई में एक से तीन माह के बेसिक व एडवांस बिजनेस ओरिएंटेड कोर्स तैयार किए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों को नौकरी पाने में किसी तरह की दिक्कतें पेश न आएं। इसके अलावा इंस्टीच्यूट में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी हैं। इंस्टीच्यूट की ओर से एचएफसीएल, कोरल टेलीकॉम व रुविटेक जैसी नामी कंपनियों के साथ करार है और समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए इंडस्ट्रियल टूअर आयोजित किए जाएंगे ताकि उन्हें फिल्ड की प्रैक्टिकल नॉलेज दी जा सके।

संस्थान में ये हैं कोर्स

एचएसटीआई में विभिन्न कोर्स विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। इनमें सी, सी प्लस प्लस, मेकेनिकल डिजाइनिंग, पीसीबी डिजनाइनिंग, पीसीबी असेंबली, इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर डिजाइनिंग, पीसीबी ट्रबलशूटिंग व सर्किट डिजाइनिंग सहित अन्य।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App