शाम चार बजे के बाद नहीं दौड़ेंगी निगम की बसें

By: Oct 28th, 2019 12:22 am

यात्रियों को शाम के समय झेलनी पड़ सकती हैं दिक्कतें

हमीरपुर -दिवाली को शाम चार बजे के बाद यात्रियों को एचआरटीसी की कोई भी बस सुविधा नहीं मिलेगी। इसके चलते शाम के समय यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। निगम के चालक बसों में विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के बाद दिवाली मनाने घर जाएंगे। बता दें कि निगम के सभी बस ड्राइवर दिवाली के दिन चार बजे के बाद लोकल व लांग रूट की बसें वर्कशॉप या फिर बस अड्डा में पार्क कर देंगे। सभी ड्राइवर विश्वकर्मा दिवस मनाने के उपरांत दिवाली मनाने के लिए घर को रवाना होंगे। इसके चलते यात्रियों को लोकल व लांग रूट की बसों की कमी से जूझना पड़ सकता है। विश्वकर्मा-डे के चलते एचआरटीसी के करीब 30 लोकल रूट और लांग रूट के 20 रूट बाधित रहेंगे। यात्रियों को गंतव्य स्थानों तक पहुंचने के लिए टैक्सी या फिर प्राइवेट बसों में ही सफर करना होगा। इसलिए अगर दिवाली रिश्तेदार के यहां मनाने की सोच रहे हैं, तो घर से जल्दी निकलना सुनिश्चित करें, क्योंकि शाम के समय बसों की कमी आड़े आ सकती है। यही नहीं रूटों पर चलने वाली प्राइवेट बसों में भी इस दौरान काफी भीड़ रहेगी। इसलिए लोकल रूटों पर यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्राइवेट बसें देरशाम तक लोकल रूटों पर दौड़ती नजर आएंगी, ताकि यात्रियों को बसों के चलते खासा परेशान न होना पड़े।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App