शाम पांच बजे तक वोटिंग

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

पच्छाद उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग की सभी तैयारियां पूरी,113 पोलिंग बूथों पर होगा कड़ी सुरक्षा में मतदान, 74485 मतदाता करेंगे पांच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

नाहन –पच्छाद विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा सभी तैयारियां मुक्कमल कर दी गई हैं। वहीं पच्छाद के सभी 113 पोलिंग बूथों में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया प्रातः आठ बजे से सायं पांच बजे तक होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर डा. आरके परूथी ने कहा है कि मतदान से पूर्व प्रातः साढ़े छह बजे मॉक पॉल होगी, जिसके लिए सभी चुनाव एजेंट से अपील है कि प्रातः साढ़े छह बजे मॉक पॉल में भाग लें। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई भी नागरिक पच्छाद विधानसभा मंे किसी भी किस्म का हथिहार न लेकर चलें। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आरके परूथी ने बताया कि पच्छाद विधानसभा उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्र में कुल 74485 मतदाता हैं, जिनमें 38296 पुरुष, जबकि 36189 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चुनाव में 113 मतदान केंद्र स्थापित हैं, जिनमें 13 संवेदनशील, जबकि 100 सामान्य है। वहीं छह मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित हैं। विधानसभा क्षेत्र 23 मतदान केंद्रों को वेब कास्टिंग के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि दो मतदान महिलाओं के लिए तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया निपटाने के लिए 452 अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है, जिनमें 113 पीठासीन अधिकारी, जबकि 226 पोलिंग आफिसर नियुक्त हैं। वहीं 13 सेक्टर तथा तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आरके परूथी ने बताया कि उपचुनाव में पहली मर्तबा एम-3 ईवीएम और वीवीपैट का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए 227 कंट्रोल यूनिट, 230 बैलेट यूनिट तथा 197 वीवीपैट उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि 24 अक्तूबर को राजगढ़ डिग्री कालेज में मतदान की गणना होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App