शारदोत्सव… रंगोली में कृष्टि का कमाल

By: Oct 1st, 2019 12:30 am

बिलासपुर में सजीं प्रतियोगिताएं, छात्र-छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

बिलासपुर –बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा उत्सव में सोमवार को द्वितीय नवरात्र पर प्रातः सात से 9 बजे तक मां दुर्गा का पूजन हुआ। वहीं, संध्या के समय मां दुर्गा के शारदा रूप का बोधन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमंे सैंकड़ांे की संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। दूसरे नवरात्र को मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है। इस पूजा को शिमला से आए पंडित सुधांशु भट्टाचार्य ने विधिवत रूप से संपन्न करवाया।  इस अवसर पर विशेष ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डा. मल्लिका नड्डा, समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राम लाल पुंडीर, मोहित सांख्यान, दीपक शर्मा, राम पाल, जस्सी, अश्विनी शर्मा, प्रमोद बिट्टू, सुभद्रा नड्डा, राजेंद्र, संतोष जोशी, पूर्व पार्षद निर्मला राणा सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। शारदोत्सव के दूसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस रंगोली प्रतियोगिता धौलरा पब्लिक स्कूल की कृष्टि ने प्रथम, कहलूर पब्लिक स्कूल कोठीपुरा के अंश व शाहिद की जोड़ी ने द्वितीय। इसी स्कूल के धु्रव व सचिन तथा धौलरा पब्लिक स्कूल की मायशा व रूबीना की जोड़ी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। इस रंगोली प्रतियोगिता में सेवानिवृत्त जिला भाषा अधिकारी अनीता शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप मंे शिरकत की। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अमिता, लतिका, अनिता व प्रवीण शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App