शाहतलाई में भी भेज दिया करो 108

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

झंडूता/कलोल – उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर की धार्मिक नगरी शाहतलाई में 108 आपातकाल स्वास्थ्य सेवा का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा। सुविधा के अभाव में लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर कोई दुर्घटना होती है तो लोगों को निजी वाहन किराए पर करके अस्पतालों तक पहुंचना पड़ता है शाहतलाई के साथ लगते गांव भगतपुर, नघ्यार, घराण, कोसरियां, तांबड़ी, झबोला और दसलेहड़ा के लोगों को बड़सर या फिर झंडूता व बरठीं से 108 एंबुलेंस आपातकाल स्थिति में मंगवानी पड़ती है जिसे आने में एक से डेढ़ घंटा इंतजार करना पड़ता है। अगर निजी वाहन उपलब्ध न हो तो दुर्घटनाग्रस्त बीमार व गर्भवती महिलाओं को सुविधा न होने पर कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। कभी कभार तो उनकी जान पर बन आती है। वर्ष 2009 में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सीएससी शाहतलाई को सांसद निधि में से एक एंबुलेंस उपलब्ध करवाई थी जो कि  चैत्र मेलों के दौरान 13 मार्च से 14 अप्रैल तक चलाई जाती है जबकि साल के 11 महीने कमरे में बंद रहती है। बता दें कि बाबा बालक नाथ मंदिर में हर साल 15 लाख से अधिक श्रद्धालु माथा टेकने शाहतलाई पहुंचते हैं। कई बार देखा गया है कि अगर उनके साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो उन्हें निजी वाहन किराए पर करके अस्पतालों तक पहुंचना पड़ता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App