शाहपुरकंडी में बताया बेटी का महत्त्व

शाहपुरकंडी। कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल शाहपुरकंडी के बच्चों ने चेयरमैन बिधि एस सिंह तथा मैनेजिंग डायरेक्टर रेनू वांगड़ू के निर्देशानुसार और प्रिंसीपल डा. शिवानी की अध्यक्षता में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर एक नुक्कड़ नाटक शाहपुरकंडी बाजार में प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटक में बच्चों ने, पहले आजकल समाज में भ्रूण हत्या जैसी भयानक बीमारी, जो हमारे समाज में फैल रही है, उसके बारे में जानकारी दी, फिर उसके बाद लोगों में बेटों के प्रति ललक को दर्शाते हुए बेटी के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्कूल की बेटियों ने नौ देवियों का रूप लेकर समाज में चल रही इस बीमारी से होने वाले खतरों के प्रति सजग किया। स्कूल की छात्राओं ने स्केटिंग, घुड़सवारी व तलवारबाजी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर हर क्षेत्र में बेटियों की सहभागिता को प्रस्तुत किया।इस अवसर पर प्रिंसीपल ने बताया कि आज के युग में बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत को साबित किया है, इसलिए हमें बेटी और बेटे में कोई अंतर नहीं करना चाहिए और बेटियों को भी उनके विकास के सारे अवसर उपलब्ध करवाने चाहिए।