शिक्षक नहीं चाहते डाटा एंट्री का काम

By: Oct 7th, 2019 12:02 am

चुनावी ड्यूटी में आपरेटर अलग से रखने की उठाई मांग

शिमला -हिमाचल प्रदेश में पीजीटी आईपी शिक्षक चुनाव मतगणना के दौरान डाटा ओपरेटर का कार्य नहीं करना चाहते है। यही वजह है कि पीजीटी आईपी संघ के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम की अध्यक्षता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार से प्रतिनिधिमंडल मिला और मांग पत्र सौंपा। जिसमें  पीजीटी आईपी  की ड्यूटी डाटा एंट्री के कार्य मे ना लगाए जाने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आने वाले चुनावों के मद्देनज़र मतदाता सूचियों के संशोधन का कार्य किया जाना हैं, जिसके लिए पीजीटी आईपी की ड्यूटी लगायी गई हैं। घनश्याम ने कहा की पीजीटी आईपी ने दिए गए कार्यों को हमेशा ही तत्परता से पूरा किया हैं और भविष्य मे भी करेंगे , लेकिन डाटा एंट्री का कार्य इस काम के लिए नियुक्त किये गए स्टाफ से ही करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे पीजीटी ग्रेड 2 मे आते हैं, और उनसे डाटा एंट्री का कार्य करवाया जाना तर्कसंगत नहीं हैं। साथ ही इस समय शैक्षणिक सत्र समाप्त  होने वाला हैं और प्री बोर्ड परीक्षाएं होने वाली है।  ऐसे में पीजीटी आईपी की ड्यूटी इस समय शिक्षा के अलावा किसी और कार्य मे लगाए जाने से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होंगी। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने उनकी समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है। वहीं निर्वाचन अधिकारी देवेश  कुमार ने आश्वासन दिया हैं, की उनकी मांगों पर विचार किया जाएंगा, एवं उचित समाधान निकाला जाएंगा। प्रतिनिधि मण्डल में देवेश, दिनेश, अलका और रीना मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App