शिवम प्रताप चंबा के नए एसडीएम

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

वर्ष 2017 बैच के आईएएस अधिकारी ने उपमंडलाधिकारी का संभाला कार्यभार

सुशासन की डगर

चंबा –वर्ष 2017 बैच के आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह ने चंबा के उपमंडलाधिकारी का कार्यभार संभाल लिया है। हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे शिवम प्रताप सिंह को सरकार ने एसडीएम चंबा के पद पर तैनाती दी थी। सरकारी आदेशों के बाद शिवम प्रताप सिंह ने एसडीएम चंबा के तौर पर अपनी सेवाएं देना आरंभ कर दिया है। मूल रूप से उत्तराखंड के काशीपुर जिला उधम सिंह नगर के रहने वाले शिवम प्रताप सिंह ने आईएएस की परीक्षा में 52वां रंेक हासिल किया था। शिवम प्रताप सिंह के पिता राजीव चौहान बीएसएनएल में डीडीएम के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता रश्मि अध्यापिका हैं। उन्होंने इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक के बाद सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण कर सरकारी सेवा में पर्दापण किया। उन्हांेने बतौर एसडीएम चंबा के तौर पर अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि विकास कार्यों को गति दी जाएगी। लोगों की समस्याओं का निर्धारित समय अवधि में निपटारे के अलावा पारदर्शी प्रशासन दिया जाएगा। सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को आम तथा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारियों को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि इसमें बिना कोचिंग के भी सफलता मिल सकती है, लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि विद्यार्थी बाल्यावस्था से ही लक्ष्य निर्धारित करें। कठिन परिश्रम करने से सफलता अवश्य कदम चूमती है। जो पंसदीदा विषय हो उसे मन लगा कर पढ़ो और लक्ष्य को सामने रखकर शिक्षा के प्रति समर्पित हो जाओ। वर्तमान के इस आधुनिक दौर में कई वेबपोर्टल व ऑनलाइन चैनल ही परीक्षाओं की तैयारियां निशुल्क करवा रहे हैं। चंबा में हेलमेट पहने बाइकर्ज को गिफ्ट सेवा भारती चंबा ने पुलिस के साथ शुरू की अनूठी पहल


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App