शिवसेना बोली, हम बनाएंगे महाराष्ट्र की कुंडली

By: Oct 31st, 2019 12:10 am

महाराष्ट्र् में सरकार के गठन को लेकर भाजपा-शिवसेना के बीच तल्खी बरकरार

मुंबई –महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना में तल्खी जारी है। सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने बुधवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भले ही अपने सहयोगी दल की तरफ  दोस्ती का हाथ बढ़ाया हो, लेकिन शिवसेना के तेवर बरकरार हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को साफ किया कि राज्य की कुंडली उनकी पार्टी के पास है। बता दें कि फड़नवीस ने शिवसेना के साथ रिश्तों पर जमी बर्फ को पिघलाते हुए कहा था कि किसी को शक नहीं होना चाहिए, राज्य में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की ही सरकार बनेगी। हालांकि फड़नवीस के इस बयान के बाद भी शिवसेना की तल्खी कम होती नहीं दिख रही है। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की कुंडली तो हम बनाएंगे। कुंडली में कौन सा ग्रह कहां रखना है और कौन से तारे जमीं पर उतारने है, किस तारे को चमक देना है, इतनी ताकत अभी शिवसेना के पास है। राउत ने कहा कि जिसके पास बहुमत है, वह सीएम हो सकता है। कोई भी जिसके पास 145 का आंकड़ा है, वह सीएम हो सकता है। कोई भी नेता या विधायक महाराष्ट्र का सीएम बन सकता है। राज्यपाल उन्हें ही बुलाएंगे, जिनके पास 145 का आंकड़ा होगा या फिर सबसे बड़ी पार्टी होगी। हालांकि उन्हें भी सदन में बहुमत सिद्ध करना होगा। गौर हो कि बुधवार को एक ओर जहां निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, वहीं शिवसेना ने मातोश्री में सरकार के गठन को लेकर मंथन किया। शिवसेना ने गुरुवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। पार्टी का कहना है कि वह अब केवल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ही बात करेगी, जब वह उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री आएंगे। भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि शाह पहली या दो नवंबर को मुंबई आ सकते हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह उद्धव ठाकरे से मिलने उनके घर जाएंगे, कि नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App